ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। जी 20 की अध्यक्षता के दौरान भारत अपनी उपलब्धियों के बारे में दुनिया को बताएगा। नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि अभी दुनिया सार्वजनिक सेवाएं प्रदान करने की भारत की क्षमता के बारे में बहुत कुछ नहीं जानती। चीन की कहानी बताई जाती है, लेकिन दुनिया के लोग भारत की क्षमता से अनजान हैं। इसलिए हम यूपीआई, कोविड-19 टीकाकरण, एलपीजी वितरण और राशन कार्यक्रम सहित देश की उपलब्धियों के बारे में बताने का काम करेंगे। भारत की सार्वजनिक सेवाएं विलक्षण हैं।
नीति आयोग की प्राथमिकताएं : अगले साल की नीति आयोग की प्राथमिकताओं पर एक सवाल के जवाब में बेरी ने कहा कि जैसे-जैसे दुनिया की आर्थिक वृद्धि सुस्त पड़ेगी, इसका भारत की वृद्धि और निर्यात पर प्रभाव पड़ेगा। इसका राज्यों पर भी प्रभाव पड़ेगा और हम राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे।
उदयपुर का एजेंडा : भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत उदयपुर में पहली शेरपा बैठक में अगले साल सितंबर में होने वाले शिखर सम्मेलन के एजेंडे पर खास तौर पर चर्चा की गई। चार दिवसीय इस सम्मेलन की अध्यक्षता भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने की। सभी प्रतिनिधि प्रौद्योगिकी बदलाव, हरित विकास, महिला नीत विकास, टिकाऊ विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के क्रियान्वयन को तेज करने तथा समावेशी एवं जुझारू विकास प्रक्रिया जैसे विषयों पर गंभीर मंथन हुआ। पहली शेरपा बैठक में आगामी बैठकों के लिए एजेंडा तय किया गया। भारत ने जी20 अध्यक्ष के रूप में सम्मेलन के अतिथि देशों के नाते बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड्स, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन तथा संयुक्त अरब अमीरात को आमंत्रित किया। अंतरराष्ट्रीय सौर संगठन, कोलिशन फॉर डिजास्टर रेजिलियंट इन्फ्रास्ट्रक्चर और एशियाई विकास बैंक विशेष आमंत्रित अंतरराष्ट्रीय संगठन रहे।