ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज पूरे देश की शान हैं और न जाने कितने वीर योद्धाओं ने उनसे प्रेरणा ली है। इसे देखते हुए एक एनजीओ ‘अमही पुणेकर (वी पुणेकर) ने भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित करने का फैसला किया है। एनजीओ के मुताबिक, इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि प्रतिमा देखकर दुश्मनों से लड़ने वाले सैनिक छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों और नैतिक मूल्यों से प्रेरित हों।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कश्मीर और तंगधार-टिटवाल घाटियों में नियंत्रण रेखा के पास दो जगहों पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की जाएगी । यह प्रतिमा कश्मीर के कुपवाड़ा के जिलाधिकारी डॉक्टर सागर दत्तात्रेय दोईफोड़े की अनुमति से स्थापित की जाएगी। छत्रपति शिवाजी महाराज मेमोरियल कमेटी के प्रमुख अभयराज शिरोले और एनजीओ के अध्यक्ष हेमंत जाधव ने यह पहल की है। हेमंत जाधव ने कहा, ”स्थापना कार्य के लिए भूमि पूजन मार्च के अंत तक कर लिया जाएगा।