गुलशन वर्मा
नई दिल्ली। ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, साइका इशाक, हेली मैथ्यूज, अमीलिया केर, नैटली सीवर ब्रंट, किम गार्थ ये वे नाम हैं जिन्होंने महिला प्रीमियम लीग (डब्ल्यूपीएल) के अपने शुरुआती मैचों में गेंद या बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अहसास दिला दिया है कि परफॉर्मेंस, पावर, स्टेमिना, कंसन्ट्रेशन और जीत के जज्बे में वे पुरुष खिलाड़ियों से दो कदम आगे हैं। शेफाली पहले मैच में शतक के नजदीक (84) पहुंची, टीम की जीत का आधार तैयार किया। हेली मैथ्यूज (47 व 77 रन, तीन विकेट) ने अपने दोनों मैचों में हरफनमौला प्रदर्शन से प्रतिद्वंद्वी टीम को पस्त कर दिया। ग्रेस हैरिस ने तूफानी पारी से सबको हैरान कर दिया। असंभव को संभव कर दिखाया। सोफी एक्लेस्टन के साथ मिल कर 26 बाॅल पर 70 रन ठोंके और जीत को छीन लिया। अथक, अविरल किरण नवगिरे का बल्ला रन उगलता गया। साइका इशाक की जादुई फिरकी (3.1ओवर में चार विकेट) के सामने बल्लेबाज सरेंडर करते गए। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी (65 रन जिसमें 14 चौके) विजय टारगेट तक टीम को ले गई। अमीलिया केर और नैटली सीवर ब्रंट ने मैच जिताऊ पारियों से लोहा मनवाया। किम गार्थ (एक ओवर में तीन विकेट समेत पांच सफलताएं) अपनी टीम को जिता तो नहीं सकीं पर अपने आपको साबित कर दिखाया। गुजरात जायंट्स अपने दोनों शुरुआती मैच हार चुकी, मुंबई इंडियंस दोनों मैच जीत कर उत्साहजनक स्थिति में है। खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का जुनून हर दिन बढ़ रहा है।
डब्ल्यूपीएल की ऑपनिंग सेरेमनी में अभिनेत्री कृति सेनन व कियारा ने अपने डांस से दर्शकों का मन मोह लिया।