ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। फिनलैंड की रहने वाली एक महिला हैं जो अपनी नौकरी छोड़कर दुनियाभर में घूम-घूमकर गंदे घरों की निशल्क सफाई कर रही हैं। 29 साल की कैटरीना औरी खुद को ‘क्वीन ऑफ क्लीनिंग’ कहती हैं। कैटरीना दो दिन में घर की सफाई कर उसे चकाचक कर देती हैं। कैटरीना का कहना है कि सफाई करना उन्हें बेहद पसंद है। इसी कारण उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और दुनिया में घूम-घूमकर सफाई कर रही हैं। वह सफाई से जुड़े टिप्स भी शेयर करती हैं, टिकटॉक पर उनके 78 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।
सोशल मीडिया पर मशहूर होने की वजह से कटरीना को स्पॉन्सरशिप भी मिल गई है। सफाई वाले वीडियोज से उनकी जो भी कमाई होती है उससे उनके ट्रैवल का खर्चा निकल जाता है। कैटरीना जिसके यहां भी साफ-सफाई करती हैं उस क्लाइंट्स से वह एक भी पैसा चार्ज नहीं करती हैं। मीडिया से उन्होंने कहा कि मैं गंदगी से नहीं डरती हूं, बल्कि गंदगी मुझसे डरती है। साफ-सफाई की किट पहनकर कैटरीना दो दिन के अंदर पूरा घर साफ कर देती हैं। कैटरीना ने बताया कि उन्होंने क्लीनिंग करियर की शुरुआत में सबसे पहले तीन बच्चों की मां के घर में सफाई की थी।
कैसे कमाती हैं कैटरीना
शुरुआत में कैटरीना का यात्रा का और क्लीनिंग सप्लाई का प्रति विजिट का खर्चा 24 हजार रुपये के आसपास आता था। कटरीना ने 2021 में ही नौकरी छोड़ दी थी जिसके बाद उनका पूरा ध्यान क्लीनिंग करियर की ओर हो गया। क्लीनिंग प्रोडक्ट के स्पॉंसरशिप से भी कैटरीना की अच्छी कमाई होती है। साफ-सफाई करते हुए वह कॉन्टेंट भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।
सफाई के लिए इन चीजों का प्रयोग
कैटरीना ने बताया कि सफाई के लिए वह सिरका, डिश सोप, ओवन क्लीनर और स्क्रब डैडी के पावर पेस्ट इस्तेमाल करती हैं। उनकी सफाई की टूल किट में स्क्रैपर, डिश ब्रश, डस्टर, माइक्रोफाइबर क्लोथ, स्क्रब डैडी का स्पंज और लोहे का एक जूना शामिल हैं।