नई दिल्ली। महिलाओं का डंका दुनियाभर में बज रहा है। अब अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने भी अपने हेलियोफिजिक्स डिवीजन की प्रमुख को अपना साइंस चीफ बनाया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब नासा ने एक महिला को एजेंसी में किसी को यह पदवी दी है। सूर्य का अध्ययन करने वाले पार्कर सोलर प्रोब मिशन की पूर्व शीर्ष वैज्ञानिक निकोला फॉक्स को इस सप्ताह एजेंसी के विज्ञान मिशन निदेशालय के लिए नासा की सहयोगी प्रशासक के रूप में नामित किया गया है। विज्ञान निदेशालय लगभग 7 बिलियन डॉलर के वार्षिक बजट वाली इकाई है जो जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के साथ दूर की आकाशगंगाओं की खोज के लिए, मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश के लिए, रोबोटिक शिकार से लेकर एजेंसी के कुछ सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की देखरेख करती है।