ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। देश को एक अंबानी और एक अडानी की नहीं बल्कि 10 हजार अंबानी और 20 हजार अडानी की जरूरत है। इसके बाद ही देश तेजी से आगे बढ़ेगा। ये कहना है भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत का। वह पीएचडी हाउस में उद्योग जगत के एक संवाद सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें जी20 के अवसर का उपयोग अपने-अपने क्षेत्र में बड़े से और बड़ा और फिर सबसे बड़ा बनने के लिए करना चाहिए। यह ऐसा अवसर है जो दोबारा कभी नहीं मिलेगा। भारत एक दिसंबर से जी20 का अध्यक्ष बनने जा रहा है। कांत ने कहा कि जी20 की अध्यक्षता के दौरान दुनिया भर के कारोबारियों से बातचीत करने का शानदार अवसर है। यह वैश्विक सप्लाई चेन का अभिन्न अंग बनने का भी बेहतरीन मौका है। जी20 व्यवसायों से बातचीत का एक बड़ा अवसर है। यह वैश्विक आपूर्ति श्रंखला का एक अभिन्न अंग बनने का अवसर है। आपकी समृद्धि के बिना भारत का विकास नहीं हो सकता। अगर भारत को तीन दशकों तक 9 से 10 फीसदी की दर से विकास करना है तो आप सभी को सालाना 30 से 40 फीसदी की दर से आगे बढ़ना होगा।