ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष (2022-2023) में 6.9 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। इससे पहले अक्टूबर में इसने जीडीपी अनुमान को पहले के 7.5 प्रतिशत से घटाकर 6.5 प्रतिशत किया था।
वर्ल्ड बैंक ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था ग्लोबल झटकों से अच्छी तरह निपट रही है। एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस साल औसत रिटेल महंगाई 7.1 प्रतिशत रह सकती है।
आरबीआई का 7 प्रतिशत ग्रोथ का अनुमान
आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति संबंधी बैठक में फाइनेंशियल ईयर 2023 के लिए रियल जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7 प्रतिशत रखा है। वहीं अगली दो तिमाही में आरबीआई का जीडीपी अनुमान 4.6 प्रतिशत का है।