ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे छोटे बॉडी बिल्डर के रूप में अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने वाले प्रतीक मोहिते शादी के बंधन में बंध गए हैं। अपने कद के कारण न जाने कितनी मुसीबतों से प्रतीक को गुजरना पड़ा होगा, लेकिन मेहनत के बल पर उन्होंने हर मुश्किल का सामना किया। कहते हैं कि इंसान का कद हमेशा उसके हौसले से नापा जाता है, न कि उसकी लंबाई या खूबसूरती से। प्रतीक मोहिते ने इसे सच करके दिखाया है। 3.3 फीट के प्रतीक मोहिते ने 28 साल की उम्र में अपना नाम गिनीज बुक में सबसे छोटे बॉडी बिल्डर के रूप में दर्ज कराया। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।
वह रायगढ़ के हैं और उनकी वाइफ 120 किलोमीटर दूर पुणे की रहने वाली हैं। उनकी वाइफ जया की हाइट 4 फीट 2 इंच है। प्रतीक ने बताया कि 4 साल पहले उनके पिताजी ने जया से मिलवाया था और उसी दौरान जया उन्हें पसंद आ गई थी।
प्रतीक ने बताया कि यह मुलाकात 2018 में हुई थी और मैंने बॉडी बिल्डिंग की शुरुआत 2016 से की थी। मेरी कोई कमाई ज्यादा नहीं थी, इसलिए मैंने जया से बोला कि पहले मैं अपने पैरों पर खड़ा हो जाऊं, फिर शादी करूंगा। समय बीतता गया और मुझे सफलता मिली। मेरा नाम गिनीज बुक में है और मैं फिटनेस ट्रेनर बन गया हूं। जब मुझे लगा कि मैं अपने पैरों पर खड़ा हो गया हूं तो मैंने जया से शादी कर ली।