ब्लिट्ज ब्यूरो
कतर। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने खचाखच भरे लुसैल स्टेडियम में ‘फीफा विश्व कप ट्रॉफी’ का अनावरण किया। उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दीपिका ने यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय होने का गौरव हासिल किया। दीपिका पादुकोण ने अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होने वाले मैच से पहले पूर्व स्पैनिश गोलकीपर इकेर कासिलास के साथ फीफा विश्व कप की ट्रॉफी का अनावरण किया। इस दौरान पहनी गई दीपिका की ड्रेस का लुक भी काफी चर्चा में है। दीपिका अपने ओवरऑल लुक में भीड़ से बिल्कुल जुदा नजर आईं। एक्ट्रेस के चेहरे की मुस्कुराहट उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी। उनकी ड्रेस को देखने के बाद यूजर्स अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया देते नजर आए ।
एक यूजर ने ट्विटर पर दीपिका की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ‘देवियों और सज्जनों, फीफा विश्व कप फिनाले में रणवीर सिंह के अलाउद्दीन खिलजी के कवच में दीपिका ने किया ट्रॉफी का अनावरण’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘ओह माय गॉड क्वीन यहां है’। गौरतलब यह भी है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान में एक गीत को लेकर दीपिका विवाद व चर्चाओं में भी है।