जालंधर। कनाडा में बसे 10 लाख पंजाबी मूल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अमृतसर से कनाडा की फ्लाइट 6 अप्रैल से शुरू हो रही है। यह फ्लाइट इटालियन नियोस एयरलाइंस द्वारा शुरू की जा रही है। फ्लाइट मिलान एयरपोर्ट पर रुककर टोरंटो के पियरसन एयरपोर्ट जाएगी। यह एयरलाइन हर गुरुवार को अमृतसर से सुबह 3.15 बजे रवाना होगी। चार घंटे मिलान में रुकने के बाद फ्लाइट टोरंटो के पियरसन एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। यह दूरी 21 घंटे 15 मिनट में तय होगी। फ्लाइट गुरुवार को ही टोरंटो से अमृतसर के श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी। इससे कनाडा के करीब 10 लाख पंजाबी मूल के लोगों को फायदा होगा। अभी तक वे दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से ही आते जाते थे। अमृतसर में श्री दरबार साहिब होने के कारण सिखों की लंबे समय से मांग थी कि कनाडा के लिए फ्लाइट शुरू की जाए। दिक्क त यह भी है कि कनाडा से भारत के दिल्ली एयरपोर्ट आने वाली फ्लाइट्स रात को 10 बजे से पहले पहुंचती है और अमृतसर आने के लिए अगले दिन सुबह छह बजे के बाद की फ्लाइट्स मिलती थी, रात भर एयरपोर्ट पर रुकना पड़ता था या सड़क मार्ग से पंजाब आना पड़ता था।