ब्लिट्ज विशेष
वाशिंगटन। अमेरिकी वायु सेना को 2 दिसंबर को अत्याधुनिक तकनीक से लैस बी-21 रेडर सैन्य विमान मिला है जो अगले साल 2023 की शुरुआत में तैनाती के लिए तैयार होगा। इसे नॉर्थरोप ग्रमन कंपनी ने तैयार किया है। यह स्टेल्थ बॉम्बर नई जनरेशन का बी-21 मिलिट्री एयरक्राफ्ट है जो अब तक का सबसे ताकतवर विमान है। यह धीरे-धीरे वर्तमान में मौजूद सेना के बी-1 और बी-2 स्टेल्थ बॉम्बर की जगह लेगा।
नॉर्थरोप के उपाध्यक्ष डग यंग ने कहा कि ‘यह अब तक का बनाया गया सबसे उन्नत सैन्य विमान है। ब्रिटिश मीडिया वेबसाइट मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया के पामडेल में फिलहाल छह बी-21 स्टेल्थ बमवर्षक विमानों का निर्माण किया जा रहा है जिसकी कीमत प्रति विमान करीब 2 बिलियन डॉलर है।
नॉर्थरोप ग्रमन के अनुसार नया विमान लंबी दूरी का डिजिटल बॉम्बर होगा, जो तेज और फुर्तीली तकनीक और क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग करने में सक्षम है। बी-21 मॉडल 30 से अधिक वर्षों से सेवा में है। वायु सेना प्रमुख जनरल सीक्यू ब्राउन जूनियर ने कहा कि बी-21 रेडर हमारी वायु सेना और राष्ट्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्िध है।
आधुनिक तकनीक से लैस होंगे विमान
अमेरिका का दावा है कि इस विमान की तकनीक इतनी उन्नत है कि दुनिया का कोई भी रडार इसे पकड़ नहीं सकता। छठी पीढ़ी के इस विमान में सफलता इसकी तकनीक, उन्नत नेटवर्किंग क्षमता और एक ओपन सिस्टम के जरिए हासिल की गई है। बी-21 उच्च खतरे के वातावरण के लिए अनुकूलित है। यह अमेरिकी वायुसेना के पारंपरिक या थर्मोन्यूक्लियर हथियार ले जाने में सक्षम होगा। यह लंबी दूरी तय कर सकता है, दूसरा यह स्टेल्थ स्ट्रैटेजिक बॉम्बर है जो किसी रडार पर नहीं आता।
– बी-21 छोटे आकार के कारण लंबी लड़ाई और खुिफया जानकारी जुटाने में समक्ष है।
– बिना पायलट के डिजिटली उड़ाया जा सकता है। क्लाउड तकनीक से ऑपरेट होता है। हमले की स्थिति में डेटा सुरक्षित रहेगा।
– डिजाइन ऐसा कि भविष्य के खतरे से निपटने के लिए नए सॉफ्टवेयर लगा सकते हें, पुराना अपडेट हो सकेगा।
विमान काे किसने बनाया, बी-21 रेडर कैसे पड़ा नाम?
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान टोक्यो और जापानी द्वीपों के खिलाफ पहले हमले में लेफ्टिनेंट कर्नल जेम्स डूलिटल ने सेना का नेतृत्व किया था। नॉर्थरोप ने कहा कि डूलिटल रेडर्स की बहादुरी ही बी-21 रेडर के नाम के पीछे की प्रेरणा है। विमान का नाम इसके उपनाम ‘रेडर’ के नाम पर भी रखा गया है।
ब्लिट्ज इडिया परिवार के साथ बतौर संवाददाता जुडना महत्वाकांक्षा है बुन्देलखण्ड सागर संभाग मध्य प्रदेश से चूंकि पत्रकारिता क्षेत्र में सन् 1989-90 से कार्यरत हूँ॥