ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नई दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में ‘खेलो इंडिया दस का दम’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2023 समारोह के एक भाग के रूप में आयोजित इस टूर्नामेंट की दस मार्च को देश के 50 से अधिक शहरों में एक साथ शुरुआत हुई।
31 मार्च तक कुल 10 खेलों में भारत के 26 राज्यों में 50 से अधिक शहरों में टूर्नामेंट में लगभग 15000 एथलीट भाग लेंगे। इस आयोजन के लिए भारत सरकार द्वारा 1 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उद्घाटन समारोह में लगभग 2000 महिला एथलीटों ने जेएलएन स्टेडियम में भाग लिया।
इस अवसर पर ठाकुर ने कहा, ‘है दम तो बढ़ाओ कदम’ खेलो इंडिया दस का दम कार्यक्रम की टैगलाइन है और यह एक और बड़ा कदम है जिसे हमने खेल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उठाया है। उन्होंने कहा, साई के कई महीनों से पूरे देश में 14 खेलों में महिला लीग आयोजित करने के प्रयास ने 20,000 मजबूत महिला एथलीटों को मौका दिया है । मुझे यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि इन लीगों को काफी सफलता मिली है।
– खेलों से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार का बड़ा कदम: अनुराग ठाकुर
– खेलो इंडिया कार्यक्रम की टैगलाइन है’ दम तो बढ़ाओ कदम’
ठाकुर ने कहा, मैरी कॉम से लेकर लवलीना, निखत और पीवी सिंधु से लेकर साइना नेहवाल तक, इन लड़कियों ने बार-बार भारत का गौरव बढ़ाने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया है। अब इस तरह के टूर्नामेंट ऐसे और सुपर स्टार्स को जन्म देंगे। हम सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट और खेल के मैदान प्रदान करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं, अब सभी महिलाओं के लिए अपनी क्षमता दिखाने का समय आ गया है।
ठाकुर ने दिल्ली की 8 वर्षीय ट्रैक और फील्ड एथलीट साक्षी के साथ कार्यक्रम को झंडी दिखाकर रवाना किया, जो खेलो इंडिया दस का दम कार्यक्रम की सबसे कम उम्र के प्रतिभागियों में से एक है। दस का दम कार्यक्रम में खो-खो, तैराकी, एथलेटिक्स, वुशु, तीरंदाजी, तलवारबाजी, जूडो, भारोत्तोलन, हॉकी और योगासन शामिल हैं।