ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। आगामी शैक्षणिक सत्र (2023-24) में भारतीय विश्वविद्यालयों के विदेशों में भी कैंपस होंगे। यूजीसी ने भारतीय विश्वविद्यालयों के विदेशों में कैंपस स्थापित करने के लिए नियम तैयार कर लिए हैं। अप्रैल या मई में इन नियमों को जारी कर दिया जाएगा। शुरुआत में अफ्रीका, खाड़ी देश, थाईलैंड और वियतनाम में अपने कैंपस खोलकर इन देशों के छात्रों को जोड़ा जाएगा। इन देशों से बड़ी संख्या में छात्र उच्च शिक्षा के लिए भारतीय विश्वविद्यालयों में दाखिला लेते हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बताया कि भारतीय विश्वविद्यालयों के कैंपस विदेशों में खोलने की तैयारी आखिरी चरण में हैं।
नियम जारी करने से पहले हितधारकों से नियम साझा किए जाएंगे ताकि उनके सुझाव को ध्यान में रखते हुए उसे फाइनल किया जा सके। यूजीसी ने 2021 में अपने नियमों में संशोधन किया था, जिसके तहत विदेश और गृह मामलों के मंत्रालयों से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा विदेशों में परिसर स्थापित किए जाने हैं।