नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम करने के तरीके को लेकर कई दिलचस्प बातें बताई ं। उन्होंने इसके लिए क्रिकेट से तुलना की।
पीएम मोदी को बताया कैप्टन
उन्होंने कहा कि कैप्टन मोदी के साथ सुबह 6 बजे से शुरू हो जाती है नेट प्रैक्टिस जो देर रात तक जारी रहती है। विदेश मंत्री ने कहा, अगर पीएम आपको बाॅलर के रूप में मौका देते हैं तो अपेक्षा भी करते हैं कि आप विकेट लें। रायसीना डायलॉग 2023 के 8वें संस्करण में बातचीत करते हुए जयशंकर ने हल्के-फुल्के अंदाज में ये बातें कहीं। क्रिकेट का संदर्भ लेकर जयशंकर से पूछा गया था कि मोदी की कप्तानी में वह किस तरह से अपनी फील्ड सेट करेंगे। इसके लिए वह डिफेंसिव फील्ड रखेंगे या फिर अटैकिंग रहेंगे। इस के जवाब में जयशंकर ने ये बातें कहीं।
विदेश नीति में बढ़ती दिलचस्पी
जयशंकर बोले कि आज दुनिया मुश्किल जगह खड़ी है। भारत की विदेश नीति के प्रति दुनिया की दिलचस्पी बढ़ गई है। इसका कारण भारत की ग्लोबलाइजेशन प्रक्रिया है। क्रिकेट टीम की तरह हम सिर्फ अपने घर में ही मैच नहीं जीतना चाहते बल्कि विदेश में भी वैसा ही करना चाहते हैं।
जयशंकर ने कहा कि पिछले कुछ साल में सरकार को कुछ चुनौतीपूर्ण निर्णय लेने पड़े हैं। लॉकडाउन का फैसला भी उनमें से एक था। यह बहुत मुश्किल फैसला था। लेकिन, आप इससे बच नहीं सकते थे। यह आपको लेना ही था। हम आज पीछे मुड़कर देखें तो पाएंगे कि अगर वह फैसला नहीं लिया गया होता तो कैसी स्थिति होती।