यह तिकड़ी एकता कपूर और रिया कपूर की फिल्म द क्रू में साथ नजर आएगी। कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर इस फिल्म की जानकारी दी है। रिया कपूर इससे पहले बालीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों को वीरे दी वेडिंग में पर्दे पर साथ ला चुकी हैं। इसमें सोनम कपूर, करीना कपूर खान और स्वरा भास्कर समेत तीन अभिनेत्रियों ने अभिनय किया था। खास बात यह है कि फिल्म किस कहानी पर आधारित है और किस तारीख को रिलीज होगी इस बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है। कृति सेनन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म भेदिया के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस बीच, कृति ने कहा, मैं हमेशा मजबूत किरदारों और अनूठी कहानियों की तलाश में रहती हूं और द क्रू उनमें से एक है। इसके साथ ही कृति सेनन ने कहा कि मैं दो प्रतिभाओं, तब्बू मैम और करीना के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। कामेडी फिल्म द क्रू एकचा और रिया कपूर द्वारा निर्मित है। साथ ही यह फिल्म फरवरी 2023 में रिलीज होगी।