नई दिल्ली। गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ( एनआईए) में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। इसके लिए एनआईए ने सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी निकाली है। उम्मीदवार जो भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे एनआईए की आधिकारिक वेबसाइट nia.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इस भर्ती के तहत कुल 114 पदों पर बहाली की जाएगी। अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो ‘रोजगार समाचार’ में प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के भीतर अप्लाई कर दें।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
nइंस्पेक्टर के पदों की संख्या- 50
nसब इंस्पेक्टर के पदों की संख्या- 64
nकुल पदों की संख्या: 114
आयु सीमा
आवेदन की अंतिम तिथि तक 56 वर्ष से कम होनी चाहिए।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता और उनके आवेदन डॉक्यूमेंट्स की पूर्णता के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म के साथ संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ एसपी (प्रशासन), एनआईए मुख्यालय, सीजीओ कॉम्प्लेक्स के सामने, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003 को भेजना होगा।