ब्लिट्ज ब्यूरो
लॉस एंजल्स। हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में फिल्म आरआरआर ने कुल 4 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं। राम चरण और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म ने बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट इंटरनेशनल फीचर, बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट स्टंट कैटेगरी में ट्रॉफीज अपने नाम की हैं। अवॉर्ड रिसीव करने पहुंचे डायरेक्टर एस एस राजामौली ने ये सम्मान देश के सभी फिल्म मेकर्स को, सभी स्टंटमैन्स को डेडिकेट किया है।
नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेशन मिल चुका है। एक्शन फिल्म की कैटेगरी में आरआरआर का मुकाबला वाकांडा फॉरएवर और टॉप गन मेवरिक जैसी फिल्मों से था। इंटरनेशनल फिल्म की कैटेगरी में उसके सामने अर्जेंटीना 1985 और क्लोस मूवी जैसी फिल्में थीं।
एस एस राजामौली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अवॉर्ड स्पीच देते हुए उन्होंने कहा- ‘लगता है कि मुझे बैक स्टेज जाकर चेक करने की जरूरत है। बहुत बहुत धन्यवाद। ये अवॉर्ड मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं।’
बेहतर फिल्मों के साथ आएंगे
स्टार रामचरण भी राजामौली के साथ अवॉर्ड लेने पहुंचे थे। खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा- ‘मैंने स्टेज पर आने की उम्मीद नहीं की थी। मुझे बस मेरे डायरेक्टर के साथ जाने के लिए कहा गया था। हमें इतना प्यार देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। हम बेहतर फिल्मों के साथ वापस आकर आप सभी को एंटरटेन करेंगे।’ बता दें यह अवॉर्ड समारोह ऑस्कर से कुछ दिनों पूर्व आयोजित किया है, इस सम्मान ने भारत के ऑस्कर लाने की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है।