ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लगातार पांचवीं बार भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है। स्काई ट्रैक्स ने इस एयरपोर्ट को 4-स्टार रेटिंग दी है। 2020 के बाद से दुनिया भर के शीर्ष एयरपोर्ट की सूची में भी इसे शामिल किया गया है। कुल रैंकिंग में भी सुधार के साथ यह 36वें स्थान पर है। पिछले साल 37वें स्थान पर था।
एयरपोर्ट संचालित करने वाली कंपनी डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि सभी के प्रयास से दिल्ली एयरपोर्ट ने यह अनूठी उपलब्धि हासिल की है। यहां स्थायी और पर्यावरण अनुकूल बुनियादी ढांचे के विकास के दौरान यात्री अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम करने की प्रतिबद्धता को मजबूती मिली है।
स्काई ट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट पुरस्कार हर साल जारी करता है। यात्री सुविधा का आकलन करने के बाद इसकी घोषणा की जाती है। हालांकि, इन दिनों इस एयरपोर्ट से यात्री संतुष्ट नहीं हैं। सोशल मीडिया पर लगातार यात्री प्रवेश और चेकिंग में होने वाली देरी को लेकर असंतोष व्यक्त कर रहे है।