ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। बीएसई ने अपने प्लेटफ्रॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट (ईजीआर) की शुरूआत कर दी है। अब आप आसानी से बीएसई पर सोने की खरीद-बिक्री कर सकेंगे क्योंकि इसके लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से बीएसई को अपने प्लेटफॉर्म पर ईजीआर की शुरुआत करने की अनुमति मिल चुकी है इससे इस बहुमूल्य धातु की प्रभावी और पारदर्शी कीमत का पता लगाने में मदद मिलेगी। एक्सचेंज ने एक बयान में कहा कि उसने दिवाली पर मुहूर्त कारोबार के दौरान 995 और 999 शुद्धता के दो नए उत्पाद पेश किए हैं। इसके तहत कारोबार एक ग्राम के गुणकों में और आपूर्ति 10 ग्राम तथा 100 ग्राम के गुणकों (मल्टीपल) में होगी।
इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट के जरिये सोने में ट्रेडिंग दिवाली से शुरू हो गई है। यहां आप शेयरों की तरह ही सोने की खरीद बिक्री कर सकेंगे। इसके लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है।
ईजीआर अन्य सिक्योरिटीज जैसा ही होगा। इसकी ट्रेडिंग क्लियरिंग और सेटलमेंट भी दूसरी सिक्योरिटीज की तरह किया जा सकेगा। अभी भारत में सिर्फ गोल्ड डेरिवेटिव्स और गोल्ड ईटीएफ का कारोबार होता है।