ब्लिट्ज ब्यूरो
दुबई। टी 20 के फटाफट क्रिकेट के लिए दुबई तैयार हो चुका है। 13 जनवरी से यहां आईएलटी20 (इंटरनेशनल लीग टी-20) के लिए छह टीमों के बीच मुकाबले होंगे। दुबई लीग की इन छह टीमों में से पांच टीमों के मालिक भारतीय हैं। मुकेश अंबानी की रिलायंस, गौतम अडाणी की स्पोर्ट्सलाइन और शाहरुख खान की नाइट राइडर्स की टीमें यहां मैदान पर नजर आएंगी। प्रत्येक टीम को लगभग 21 करोड़ रुपए का सैलरी कैप दिया गया है।
आईएलटी इसके साथ ही आईपीएल के बाद सबसे सबसे मालदार टूर्नामेंट बन गया है। टॉप प्लेयर कैटेगरी के लिए 3.72 करोड़ रुपए की अधिकतम सीमा रखी गई है।
दुबई लीग में खिलाड़ियों के लिए ऑफर भी है। प्लेयर्स की लीग से होने कमाई को टैक्स फ्री करने का सबसे बड़ा ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खिलाड़ी हर सत्र में 1.96 करोड़ रुपए की कमाई ही कर सकता है। 12 फरवरी तक चलने वाली दुबई लीग का शेड्यूल बिग बैश और दक्षिण अफ्रीका की लीग के साथ ही है। टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी भी प्री-शेड्यूल के कारण नहीं दुबई लीग में नहीं खेल पाएंगे।