ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। एअर इंडिया के बाद अब देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने 500 विमानों का ऑर्डर दिया है। इंडिगो ने टर्किश एयरलाइंस के साथ एक नई साझेदारी की घोषणा की है जो उसकी विस्तार योजनाओं का हिस्सा है। इंडिगो ने एयरबस और बोइंग को लगभग 500 विमानों का ऑर्डर दे दिया है। इंडिगो के इंटरनेशनल सेल्स के हेड विनय मल्होत्रा ने बताया कि ‘वर्तमान में इंडिगो की एक दिन में 1,800 फ्लाइट्स हैं और उनमें से 10फीसदी इंटरनेशनल रूट्स पर चलती हैं। सबसे दूर हम तुर्किये और इस्तांबुल की जर्नी करते हैं। आगे हम और दूर तक फ्लाइट्स चलाने के इच्छुक हैं।’ तुर्किये एयरलाइंस के साथ अपनी नई कोड-शेयर पार्टनरशिप के तहत इंडिगो पैसेंजर्स को भारत से इस्तांबुल और फिर यूरोप के 27 से ज्यादा डेस्टिनेशन तक ले जाने में सक्षम होगी। इन डेस्टिनेशन में यूके, फ्रांस, इटली, आयरलैंड, ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड के प्रमुख शहर शामिल हैं। एयर लाइन के भारत के भीतर ही 76 ऑनलाइन प्वाइंट्स हैं जिसका मतलब है कि इंडिगो पूरे भारत से पैसेंजर्स को दिल्ली और मुंबई और फिर इस्तांबुल और यूरोप से आगे तक भी पहुंचा सकती है।
नई दिल्ली। एअर इंडिया के चीफ कमर्शियल एंड ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर निपुन अग्रवाल ने कहा है कि बाेइंग और एयरबस डील में एयरक्राफ्ट्स की टोटल संख्या बढ़ाकर 840 की जा सकती है। डील में 370 एयरक्राफ्ट्स की खरीदारी का ऑप्शन भी शामिल है।