ब्लिट्ज ब्यूरो
पेरिस। फ्रांस में अनूठे फैशन शो में बुजुर्गों ने रेंप पर कैटवॉक किया। इसका अयोजन एक फैशन स्कूल के छात्रों ने किया। इसे ‘अनदर लुक एट द एज’ नाम दिया गया। कैटवॉक में 90 साल तक की महिलाओं ने भी हिस्सा लिया।
शो का उद्देश्य था बुजुर्गों की वास्तविकताओं और सामाजिक जरूरतों से युवाओं को रूबरू करवाना।