आपको जानकर हैरानी ही नहीं होगी बल्कि आपका माथा भी भन्ना जाएगा जब जानेंगे कि मिस्टर बीस्ट को 2023 में नौ करोड़, नब्बे लाख नये यूट्यूब सब्सक्राइबर मिले हैं।
मिस्टर बीस्ट के टिकटॉक पर 10 करोड़ और इंस्टाग्राम पर 5 करोड़ फॉलोवर्स हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कुल फॉलोइंग 42 करोड़, 50 लाख है। इतना ही नहीं मिस्टर बीस्ट, एक साल में 30 अरब बार विश्व में कहीं न कहीं स्क्रीन पर ज़रूर दिखते हैं।
जनाब ये है यू ट्यूब और सोशल मीडिया की दुनिया के महानायक की एक अनसुनी कहानी। आज के इस टेक्नोलॉजिकल युग में ज्ञान बंट रहा है, ज्ञान मिल रहा है, ज्ञान बरस रहा है। फिर भी हम ज़रूरत के जरूरी ज्ञान को जुटा नहीं पा रहे हैं।
– 6000 करोड़ से ज्यादा सालाना कमाई
– 2023 में मिले 9.90 करोड़ नए सब्सक्राइबर्स
टाइम मैगज़ीन की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में भी नाम
– साल में 30 अरब बार विश्व में स्क्रीन पर अवश्य दिखाई देते हैं
– 63 हजार वर्ग फुट में खुद का स्टूडियो
– 13 साल की आयु में 2012 में यूट्यूब पर अपना काम शुरू किया
– 7 मई 1998 को अमेरिका के कैंसस राज्य के विचिटा में पैदा हुए
– ग्लास के केबिन में 1000 मकडि़यों के साथ रहने पर मिले 4 करोड़ रुपये
बीस्ट की सकारात्मक सोच आपको भी दिखाएगी रास्ता
अब हम आपको ले चलते हैं मिस्टर बीस्ट की कामयाबी की अंदरूनी दुनिया में। मिस्टर बीस्ट कैसे बने, दुनिया के सबसे बड़े सफल यू ट्यूबर।
कैसे काम करते हैं मिस्टर बीस्ट
मिस्टर बीस्ट की सकारात्मक और आपको नुकसान न पहुंचाने वाली कार्यप्रणाली आपको भी सफलता के शिखर तक पहुंचाने का मजबूत रास्ता दिखा सकती है। अब आप जानिए की कौन हैं मिस्टर बीस्ट और कैसे काम करती है उनकी टीम ।
असंभव लगने वाले स्टंट
मिस्टर बीस्ट के नाम से मशहूर 25 साल के जिमी डोनाल्डसन ज़्यादातर असंभव लगने वाले और खतरनाक स्टंट करते हैं । वे हैरतअंगेज वीडियो बनाते हैं।
आप लोगों को ऐसा कुछ बिलकुल भी नहीं करना है जिससे आप की जान जोखिम में पड़े जाए।
ये रिपोर्ट सिर्फ आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए और दुनिया में एक सफल यू ट्यूबर होने में सहायता कर सकती है। आपको प्रेरणा दे सकती है।
डरावने वीडियो भी बनाए
मिस्टर बीस्ट अपने डरावने वीडियोज बनाने के लिए भी दुनिया में काफी मशहूर हैं। पिछले दिनों उन्होंने एक नहीं, कई डरावने वीडियोज भी बनाए हैं ।
एक हजार मकड़ियों के साथ केबिन में
इनमें ग्लास के एक केबिन में एक हज़ार मकड़ियों के साथ उन्होंने समय बिताया था। इस काम के लिए उन्हें 4 करोड़ से अधिक रुपये मिले। सांपों के साथ भी उनके वीडियोज देखे जा सकते हैं।
अभी हाल ही में आया है उनका एक बहुत ही दिलचस्प वीडियो जिसमें मिस्टर बीस्ट उर्फ़ डोनाल्डसन और उनके साथियों को छुट्टियां बिताने के दौरान, ढाई लाख डॉलर रोज़ाना खर्च करते दिखाया गया था। इस वीडियो को 24 घंटे में 5 करोड़ 20लाख व्यूज़ मिले थे।
सबसे पॉपुलर वीडियो
ज़िम्मी डोनाल्डसन का सबसे पॉपुलर वीडियो कोरियाई टीवी शो “स्िक्वड गेम” का वर्जन 50 करोड़ बार देखा गया। मिस्टर बीस्ट का जन्म 7 मई 1998 को अमेरिका के कैनसस राज्य के विचिटा नामक स्थान पर हुआ था। उन्होंने 13 साल की आयु में 2012 में यू ट्यूब पर अपना काम शुरू किया था।
उनकी यू ट्यूब की शुरुआती सामग्रियों में लेट्स प्ले और दूसरे यू ट्यूबर्स की आमदनी और संपत्ति का पता लगाने वाले वीडियो शामिल थे।
अनेक तरह के वीडियोज बनाते हैं
वैसे डोनाल्डसन अनेक तरह के वीडियोज बनाते हैं। इनमें मिश्रित सामग्रियों, परोपकार से जुड़े वीडियोज और बेशकीमती उपहारों से जुड़े वीडियोज भी शामिल हैं। इसके अलावा अपने जीवन की सुरक्षा और बचाव की सोच और समझदारी के बियोंड चुनौती भरे और इतने खतरनाक जैसे कि वह मौत की दहलीज़ पर खड़े हों, इस तरह के वीडियोज़ बनाना भी डोनाल्डसन का एक शौक़ रहा है। इसका एक रोंगटे खड़े कर देने वाला उदाहरण आपको बताते हैं।
सात दिन तक जमीन के अंदर रहे दफन
डोनाल्डसन सात दिनों तक जमीन के अंदर जीवित दफन रहे। मीडिया की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि इस दौरान डोनाल्डसन को कई बार रोना भी आया था। दुनिया की इस सच्चाई को सभी जानते हैं कि हर एक इंसान को अपनी मौत से डर लगता है लेकिन डोनाल्डसन के वीडियोज देखने से पता चलता है कि उनको कभी भी अपनी मौत से या मौत की आशंका से डर नहीं लगा।
इस वीडियो ने दिलाई प्रसिद्धि
डोनाल्डसन को 2017 में प्रसिद्धि उनके उस वीडियो ने दिलाई जिसमें उन्होंने एक लाख तक की गिनती करने वाला वीडियो यू ट्यूब पर डाला था। ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ था। डोनाल्डसन का अपना 63 हजार वर्गफुट का स्टूडियो है। यह स्टूडियो अमेरिका के नार्थ कैरोलिना राज्य के ग्रीन विले शहर में स्थित है। उनके विडियोज में सेट का उपयोग बहुत ही कम होता है।
क्वालिटी पर बहुत ध्यान
डोनाल्डसन अपने हर वीडियो की क्वालिटी पर बहुत पैसा खर्च करते हैं। आपकी जानकारी के लिए डॉनाल्डसन ने 15 मिनट की क्लिप के लिए 12 हज़ार घंटों तक की शूटिंग कराई है। उनके अधिकतर वीडियोज मैदान में बनते हैं।
डोनाल्डसन की प्लानिंग, उनकी सोच, उनकी मानवीय और परोपकारी मानसिकता की तारीफ़ , सारी दुनिया के लोग करते हैं। टॉम ब्रैडी और जस्टिन टिम्बरलेक जैसे ग्लोबल स्टार अपनी इच्छा से उनके वीडियोज पर आते हैं।
स्टीव जॉब्स को मानते हैं अपना आदर्श
डोनाल्डसन स्टीव जॉब्स को अपना आदर्श और प्रेरणास्रोत मानते हैं। उन्होंने ईस्ट कैरोलिना यूनिवर्सिटी को छोड़कर, एक प्रोफेशनल यू ट्यूबर के रूप में अपना कैरियर शुरू किया था।
6 फिट और 4 इंच के डोनाल्डसन के दुनिया भर में मशहूर और मालदार होने का एकमात्र कारण है ग्लोबल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनकी हिमालय पर्वत की तरह की अडिग मौजूदगी।
आज दुनिया की इस सच्चाई को हर कोई बग़ैर किसी बहस के मानने को तैयार है कि ग्लोबल सोशल मीडिया का यह प्लेटफ़ार्म- सर्व शक्तिशाली, सर्व प्रभावशाली और सर्व परिवर्तनकारी है। सारी दुनिया इसका लोहा मानती है।
डोनाल्डसन को अच्छी तरह से मालूम हो गया है कि भीड़ को आकर्षित करने के लिए यू ट्यूब के अलगोरिदम पर किस तरह से काम किया जाता है। उन्होंने अपने शीर्ष लक्ष्य को अपनी कठोर प्रोफेशनल तपस्या से पाया है। जबकि दूसरी ओर सोशल मीडिया के अधिकतर इंफ्ल्यूएंसर एक स्तर पर पहुंच कर चूक कर जाते हैं।
उनके पास नये आइडिया भी नहीं रहते हैं जबकि , डोनाल्डसन का मानना है कि कंटेंट कभी खत्म नहीं होता है। डोनाल्डसन साल भर में लगभग, 5 से 6 हजार करोड़ रुपए तक कमाते हैं। उनकी अनुमानित संपत्ति 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।
बड़ा बिजनेसमैन भी बन चुके
डोनाल्डसन अब यू ट्यूबर के अलावा एक बड़े बिजनेसमैन भी बन चुके हैं। उन्होंने “मिस्टर बीस्ट बर्गर “और “फ़ीस्टेबल्स “ जैसे दुनिया के मशहूर ब्रैंड्स की कंपनियां भी बनाई हैं।
इनका व्यापार कई देशों में हो रहा है
इन कंपनियों से डोनाल्डसन को करेंट ईयर में 4 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की आमदनी का अनुमान बताया जा रहा है। उनमें असाधारण समर्पण और परोपकार की भावना अंदर तक भरी हुई है।
‘क्रिएटर आफ़ द ईयर’ की उपाधि मिली
परोपकारी कार्यों के लिए उन्हें 4 बार स्ट्रीमी अवॉर्ड्स से सम्मानित करके ‘क्रिएटर आफ़ द ईयर’ की उपाधि से सम्मानित किया गया। टाइम मैगज़ीन ने डोनाल्डसन को दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया है। डोनाल्डसन ने समूची दुनिया में पर्यावरण संरक्षण के लिए भी लाखों अमेरिकी डॉलर जुटाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।
समाज सेवा में भी पीछे नहीं मिस्टर बीस्ट
मी डोनाल्डसन समाजसेवा में भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए भुगतान करके 1,000 लोगों की मदद की। जिमी डोनाल्डसन ने फ्लोरिडा के जैक्सनविले में स्थित एक नेत्र रोग विशेषज्ञ और सर्जन जेफ लेवेन्सन के साथ काम किया।
मिस्टरबीस्ट ने बताया कि उन्हें एस्टीग्मेटिस्म हो गया है। इस बीमारी में रोशनी कमजोर हो जाती है और धुंधला दिखता है। इलाज के बाद कॉन्टैक्ट पहनना शुरू किया और अब तीन गुना बेहतर दिख रहा है।