ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में 10 फीसदी का इजाफा कर दिया है। योगी सरकार के इस फैसले से 12000 रोडवेज कर्मचारियों की सैलरी में तीन से 15 हजार वृद्धि हो जाएगी। अब रोडवेज कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है।
इस फैसले से आठ करोड़ रुपये तक रोडवेज पर अतिरिक्त व्ययभार पड़ेगा। महंगाई भत्ते में बढ़ाेतरी के फैसले पर यूपी रोडवेज कर्मचारी संघ ने खुशी जताई है।