ब्लिट्ज ब्यूरो
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ खुद गाजियाबाद सहित दिल्ली-एनसीआर के हिस्सों में प्रदूषण के भुक्तभोगी बन गए हैं। एक कार्यक्रम के दौरान योगी ने दिल्ली के हालिया दौरे का जिक्र करते हुए आंखों में जलन की बात की। निजी अनुभव के साथ ही उन्होंने नासा की सेटेलाइट इमेज का उल्लेख करते हुए पंजाब और हरियाणा के हिस्सों में पराली से गंभीर स्थिति की बात भी की।
मैं जब लखनऊ से दिल्ली के लिए गया, वहां धूप खिली थी। मौसम एकदम साफ था। लेकिन अगले 35 मिनट के अंदर मेरी फ्लाइट गाजियाबाद में लैंड कर गई तो वहां मैंने देखा कि पूरा अंधेरा था। जैसे ही मैं बाहर उतरकर गया तो महसूस किया कि आंखों में जलन हो रही थी।’ गोरखपुर में एक कार्यक्रम में योगी ने कहा, ‘तब मैंने कहा कि यह केवल धुंध नहीं है। इसके साथ धुआं भी मिला हुआ है। यह प्रदूषण है। फिर मैंने कहा कि मेरा स्मार्टफोन मोबाइल निकाल कर चेक करो कि नासा की सेटेलाइट इमेज क्या बता रही है। कहां पराली जल रही है, कहां पर औद्योगिक प्रदूषण के कारण यह समस्या खड़ी हुई है? पंजाब के ऊपर पूरी तरह से रेड कलर से रंगा हुआ था।