ब्लिट्ज ब्यूरो
राजौरी। अखनूर को राजौरी और पुंछ से जोड़ने वाली 700 मीटर लंबी नौशेरा सुरंग के दोनों भाग मिल गए हैं, यानी काम पूरा हो गया है। इससे जम्मू से पुंछ तक का सफर 40 किलोमीटर कम हो जाएगा। जुलाई से इस सुरंग से वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी।
200 किलोमीटर लंबा अखनूर-पुंछ हाईवे रणनीतिक और सुरक्षा दृष्टि से अहम है। यह सुरंग महत्वपूर्ण सीमावर्ती जिलों का आपस में जोड़ती है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन की मौजूदगी में नौशेरा सुरंग के दोनों भागों का सफलतापूर्वक मिलान कर शुभारंभ किया गया। बीआरओ ने तय समय से पहले इस कार्य को कर दिखाया। जम्मू से पुंछ का सफर करने में आठ से 10 घंटे लगते थे, लेकिन इस परियोजना के पूरा होने पर चार घंटों के आसपास वाहन जम्मू से पुंछ पहुंच जाएंगे।
10 किलोमीटर सफर होगा कम : नौशेरा सुरंग का काम पूरा होने पर जम्मू तक की दूरी 10 किलोमीटर कम हो जाएगी। पहले इस सफर को तय करने में 20 मिनट से अधिक का समय लगता था, लेकिन अब चंद मिनटों में नौशेरा से राजल टाप तक का सफर पूरा हो जाएगा।