होंगझोऊ। भारत ने एशियन गेम्स के विमेंस क्रिकेट इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रन से हरा दिया। यह भारत का एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट में पहला मेडल है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने किसी एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं लिया था।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए और श्रीलंका को 117 रन का टारगेट दिया।
श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी।
चेज करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत खराब रही। शुरुआती 6 ओवर में टीम ने 3 विकेट गंवाकर केवल 28 रन बनाए।
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन स्मृति मंधाना ने बनाए। उन्होंने 45 बॉल पर 46 रन की पारी खेली। मंधाना के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 40 बॉल पर 42 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी और उदेशिका प्रबोधनी ने 2-2 विकेट लिए।

10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण
भारतीय मेंस टीम ने गोल्ड दिलाया। सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल की तिकड़ी ने इस इवेंट में 1734 स्कोर कर गोल्ड जीता।

भारत ने घुड़सवारी में 41 साल बाद जीता गोल्ड
भारत की घुड़सवारी टीम ने 41 सालों बाद गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। भारतीय घुड़सवार सुदीप्ति हजेला, दिव्यकीर्ति सिंह, अनुश अग्रवाल और हृदय छेडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इवेंट में सोना अपने नाम किया।

वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ शूटिंग में जीता सोना
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में भारत के दिव्यांश सिंह पवार, रुद्रांक्ष पाटिल और एश्वर्य तोमर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला।

सिफ्त कौर ने विश्व रिकॉर्ड के साथ शूटिंग में सोने पर साधा निशाना
भारत की सिफ्त कौर और आशी ने एक ही प्रतियोगिता में स्वर्ण और कांस्य पदक जीते हैं। सिफ्त कौर समरा ने 50 मीटर 3पोजीशन राइफल में आसानी से स्वर्ण पदक जीत लिया। इसी प्रतियोगिता में आशी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। सिफ्त कौर एशियाई खेल 2023 में एकल प्रतिस्पर्धा में भारत को स्वर्ण दिलाने वाली पहली एथलीट हैं। सिफ्त ने नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया।

महिला पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण
मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की महिला टीम ने 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
