ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
शाह ने यह भी कहा कि देश द्वारा अपनाई गई आतंकवाद के प्रति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने (नो टोलरेंस) की नीति के पीछे प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण है।
नो टोलरेंस की नीति के पीछे प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण
गृह मंत्री ने यह बात राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा आयोजित आतंकवाद विरोधी सम्मेलन से पहले कही। गुरुवार से नई दिल्ली में एनआईए द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘तीसरा आतंकवाद विरोधी सम्मेलन’ यहां हो रहा है। इस बैठक में विदेशी धरती से खालिस्तानी-आतंकी और गैंगस्टर के गठजोड़ के खिलाफ कार्रवाई करने की रणनीति बनेगी। इस बैठक में एनआईए चीफ, आईबी चीफ, रॉ चीफ सहित राज्यों के एटीएस प्रमुख शामिल हो रहे हैं। यह बैठक एनआईए मुख्यालय में हो रही है। पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में खालिस्तानी गैंगस्टर गतिविधियों की कमर तोड़ने की तैयारी के लिए इस बैठक को बुलाया गया है।