ललित दुबे
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की शीर्ष भारतीय-अमेरिकी सहयोगी नीरा टंडन ने कहा है कि व्हाइट हाउस अगले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आधिकारिक राजकीय यात्रा की तैयारी में जुटा है और ‘अविश्वसनीय रूप से समृद्ध’ समुदाय वास्तव में भारत और अमेरिका दोनों के लिए एक संपत्ति है। भारतीय-अमेरिकी समुदाय अमेरिकी आबादी का लगभग एक प्रतिशत है और कहा जाता है कि इस समुदाय की अमेरिका में विभिन्न जातीय समूहों के बीच प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है।
भारतीय समुदाय ने वर्षों से भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इस तथ्य को राष्ट्रपति बाइडेन सहित शीर्ष स्तर पर स्वीकार किया गया है। राष्ट्रपति जो बाइडन की वरिष्ठ सलाहकार 52 वर्षीय टंडन ने कहा, मैं उन संगठनों के साथ जुड़ी हुई हूं, जिन्होंने वास्तव में अमेरिका में समुदाय पर ध्यान केंद्रित किया है। भारतीय अमेरिकियों और यहां पैदा हुए पहली, दूसरी पीढ़ी के भारतीयों तथा भारत में जिनके परिवार हैं, उनके बीच समृद्ध संबंध हैं। यह इस रिश्ते के लिए एक प्रमुख संपत्ति है।
राष्ट्रपति की वरिष्ठ सलाहकार और स्टाफ सेक्रेटरी टंडन अब व्हाइट हाउस की घरेलू नीति सलाहकार का पद संभालने जा रही हैं जो व्हाइट हाउस में उन्हें सबसे शक्तिशाली भारतीय अमेरिकियों में से एक बनाएगा।
टंडन ने कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मोदी को राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने 22 जून को राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है।