ब्लिट्ज ब्यूरो
चंडीगढ़। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए संयुक्त अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने कहा है कि “केजरीवाल दिल्ली के हितों की बात करते हैं लेकिन पूरा पंजाब आज केजरीवाल चला रहे हैं। पंजाब में अगर डीजीपी लगाना है, चीफ सेक्रटरी लगाना है, राज्यसभा मेंबर चुनना है, सभी काम केजरीवाल देख रहे हैं और राज्यसभा में भी दिल्ली के लोग जाकर बैठ रहे हैं, तो आज केजरीवाल आज किस पावर की बात कर रहे हैं”।
एसएडी सांसद ने आगे कहा, ”जब पंजाब पूरा पानी में डूबा था, पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ड्राइवर बने हुए थे । जब पंजाब के लोग मुख्यमंत्री को बुला रहे थे तो वह अरविंद केजरीवाल के साथ राहुल गांधी के साथ हाथ मिला रहे थे। ये लोग पंजाब के पैसे को बर्बाद कर रहे हैं और अरविंद केजरीवाल को चमकाने के लिए पंजाब के पैसे से इश्तिहार दिए जा रहे हैं। हरसिमरत ने कहा कि यहां किसी नए विधेयक पर चर्चा नहीं हो रही है। यह विधेयक पंजाब में पहले से ही लागू है।
एसजीपीसी में हो रही घुसपैठ
आगे कांग्रेस पर हमलावर होते हुए हरसिमरत कौर ने कहा, ”कांग्रेस ने पंजाब के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। पंजाब में सिखों के कत्लेआम किए और अकाल तख्त पर हमले किए, कांग्रेस ने पंजाब में इमरजेंसी लगाई। हमारी एसजीपीसी सिखों का चुनिंदा संगठन है जिसमें पंजाब से लेकर दिल्ली तक काम हो रहा है लेकिन आज एसजीपीसी में घुसपैठ हो रही है।