पी एम मोदी को बुनकर सर्वेश श्रीवास्तव ने एक खास साड़ी तोहफे में दी। इसे पीएम की मां की याद में बनाया गया है। साड़ी में पीएम मोदी और उनकी मां की तस्वीर को उकेरा गया है। सर्वेश श्रीवास्तव ने बताया कि हमने 3 महीने में इस साड़ी को तैयार किया है। जब हमने इस साड़ी को तैयार करना शुरू किया था, उस समय पीएम मोदी की मां जीवित थीं। हम ये उपहार उनकी मां को देना चाहते थे, लेकिन अफसोस कि अब वह इस दुनिया में नहीं हैं।