ब्लिट्ज ब्यूरो
गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर में गीता प्रेस कार्यक्रम से लौटते वक्त अचानक केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी के घर चले गए। पंकज चौधरी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री हैं। उनका घर गीता प्रेस से करीब 1 किलोमीटर दूर है। पीएम के साथ सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सांसद रवि किशन भी थे। पंकज चौधरी के घर पीएम करीब 10 मिनट तक रुके। उनकी मां से मुलाकात की। उनका हाल-चाल लिया। गीता प्रेस से निकलने के बाद अचानक पीएम मोदी का काफिला बंधू सिंह पार्क के पास रुक गया। इसके बाद पीएम गाड़ी से उतर गए। संकरी हरिवंश गली में 150 मीटर पैदल चल कर केंद्रीय मंत्री के घर पहुंचे। पंकज चौधरी के घर पीएम के पहुंचने के कार्यक्रम को पहले से तय बताया जा रहा है। इसे सार्वजनिक नहीं किया गया था और न ही इसकी किसी को भनक थी। मोदी ने वहां करीब 10 मिनट का वक्त गुजारा। पीएम ने पंकज चौधरी की मां और महराजगंज की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उज्जवला चौधरी से भी मुलाकात की। उनका कुशलक्षेम जाना। पीएम ने कहा, आप मुझसे मिलने दिल्ली आ रही थीं, लीजिए मैं पैदल चलकर आपसे मिलने खुद आ गया अम्मा।