ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। वूमन20 का कहना है कि वह महिलाओं के लिए समान समाज बनाने का मंच प्रदान करने की दिशा में गंभीरता से कार्यरत है। जी20 को वह नारी सशक्तिकरण के मजबूत प्लेटफॉर्म के रूप में देखता है। वूमन20 अपने हर प्रयास को जी20 के घोषणापत्रों तक पहुंचाएगा। वूमन 20 (डब्ल्यू -20) एक आधिकारिक जी-20 कार्य समूह है जिसकी स्थापना 2015 में तुर्की की जी20 की अध्यक्षता के दौरान की गई थी। इसका उद्देश्य महिलाओं से संबंधित सरोकारों का जी-20 के विमर्शों में समावेश और जी20 नेताओं के घोषणा पत्र में नीतियों और प्रतिबद्धताओं के रूप में परिलक्षण सुनिश्चित करना है, जो महिलाओं और पुरुषों में समानता और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को प्रोत्साहन दे सके।
पीएम विजन को आगे बढ़ाएंगे : डब्ल्यू-20 इंडिया, जी-20 की भारत की अध्यक्षता को ‘समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और कार्य-उन्मुख’ बनाने के संबंध में प्रधानमंत्री के विजन को आगे ले जाने का प्रयास करेगा। भारत अगले एक वर्ष में यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा कि प्रधानमंत्री की योजना के अनुसार, नए विचारों की परिकल्पना करने और सामूहिक कार्रवाई में तेजी लाने के लिए जी-20 वैश्विक स्तर पर ‘प्रमुख प्रवर्तक’ के रूप में कार्य करे।
सिफारिशें आगे तक पहुंचें : यह कार्य समूह वैविध्यपूर्ण और अंतरवर्गीय हितों के संपूर्ण प्रतिनिधित्व की जरूरत को सबसे आगे रखते हुए डब्ल्यू-20 की सिफरिशों को जी-20 वार्ताओं- और अंतत: जी-20 नेताओं के घोषणापत्र तक पहुंचाएगा।
1. जमीनी स्तर पर महिलाओं का नेतृत्व निर्माण
2. महिला उद्यमिता
3. महिलाओं और पुरुषों में डिजिटल डिवाइड को दूर करना
4. शिक्षा और कौशल विकास के जरिए रास्ते बनाना
समूह के प्राथमिक हितधारकों में जमीनी स्तर की जनजातीय, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं के साथ ही साथ खेतीबाड़ी करने वाली, अनौपचारिक क्षेत्र में काम करने वाली, कारीगर और हथकरघा तथा हस्तशिल्प क्षेत्र में काम करने वाली महिलाएं, महिला उद्यमी, आंगनवाड़ी कामगार और पी.आर.आई. आदि शामिल हैं।