वाराणसी। भगवान शिव की नगरी के रूप में पहचान रखने वाली काशी आने वाले दिनों में अनोखे अंतरराष्ट्रीय कि्रकेट स्टेडियम के कारण भी जानी जाएगी। यहां के गंजारी इलाके में 30.60 एकड़ जमीन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। भगवान शिव की नगरी में बनने वाले इस अनोखे स्टेडियम का स्वरूप भी शिवमय ही होगा।
स्टेडियम का वास्तु इस प्रकार तैयार किया गया है कि इसमें शिव से संबंध रखने वाले प्रतीकों जैसे डमरू, त्रिशूल, बेलपत्र और गंगाघाट की स्पष्ट झलक दिखाई देगी। अर्धचंद्राकार छत वाले इस स्टेडियम में फ्लड लाइट के स्टैंड त्रिशूल के आकार के होंगे। प्रवेश द्वार डमरू के आकार का होगा तो स्टेडियम के बाहरी हिस्से को धातु के बने बेलपत्र से सजाया जाएगा। 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम को 30 महीने के भीतर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।
– डमरू, त्रिशूल, बेलपत्र और गंगाघाट की दिखेगी झलक
– अर्धचंद्राकार होगी छत
– फ्लड लाइट का आकार स्टैंड त्रिशूल जैसा
– 30 हजार दर्शकों की क्षमता
– 30 महीने में तैयार करने का लक्ष्य
उत्तर प्रदेश में अभी केवल दो क्रिकेट स्टेडियम हैं, एक कानपुर का ग्रीन पार्क और लखनऊ का इकाना। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष फहीम अहमद का कहना है कि वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है, एयर और रोड कनेक्टीविटी भी बहुत अच्छी हो गई है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के होटल भी मौजूद हैं। इस लिहाज से वाराणसी अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ियों की अगवानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है।