Team Blitz India
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले की उरी तहसील की मुस्लिम किशोरी का पहाड़ी में गाया राम भजन इन दिनों चर्चा बटोर रहा है। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले बने राममयी माहौल में सैयदा बतूल जहरा (19) का यह भजन संभाग में ऑनलाइन खूब सुना जा रहा है। कॉलेज छात्रा सैयदा जहरा ने कुपवाड़ा में कहा कि हाल ही में उन्होंने एक राम भजन गाया है जो लोकप्रिय हो रहा है। वह श्रीनगर में पुलिस विभाग की तरफ से आयोजित सार्वजनिक दरबार में पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन से मिलने आईं थीं।
बतूल जहरा ने बताया कि उन्हें यूट्यूब पर जुबिन नौटियाल का एक हिंदी भजन राम आएंगे मिला। उन्होंने इसे पहले हिंदी में गाया और यह बहुत अच्छा लगा। फिर इसे पहाड़ी में गाने के बारे में विचार आया। इसके बाद इसका अनुवाद किया।