ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। मार्च 2024 में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई के जरिए ट्रांजेक्शन का नया रिकॉर्ड बना है। इस दौरान 1,344 करोड़ ट्रांजेक्शन के जरिए 19.78 लाख करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ। फरवरी में यूपीआई के जरिए 1,201 करोड़ का लेनदेन हुआ था जिसके जरिए 18.28 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए।
पिछले साल मार्च के मुकाबले ट्रांजेक्शन की संख्या में 55.35 प्रतिशत और इसके जरिए ट्रांसफर हुए अमाउंट में 40.81 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल मार्च में 14.05 लाख करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ था। वहीं, इस पेमेंट फैसिलिटी के जरिए अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक में 199.95 लाख करोड़ का जो लेनदेन हुआ, वह पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले 43.68 प्रतिशत ज्यादा है। इस सर्विस के लिए आपको एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस तैयार करना होता है। इसके बाद इसे बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा।
आपका बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम या आईएफएससी कोड आदि याद रखने की जरूरत नहीं होती। पेमेंट करने वाला बस आपके मोबाइल नंबर के हिसाब से पेमेंट रिक्वेस्ट प्रोसेस करता है।
अगर, आपके पास उसका यूपीआई आईडी (ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर या आधार नंबर) है तो आप अपने स्मार्टफोन के जरिए आसानी से पैसा भेज सकते हैं। न सिर्फ पैसा बल्कि यूटिलिटी बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, खरीदारी आदि के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की भी जरूरत नहीं होगी। ये सभी काम आप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम से कर सकते हैं। यूपीआई अब तेजी से ग्लोबल ट्रांजेक्शन सिस्टम बन रहा है। यानी, इसके जरिए भारत के बाहर भी कई देशों में ट्रांजेक्शन किया जा रहा है।
श्रीलंका और मॉरीशस में यूपीआई
इसी साल फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका और मॉरीशस में ‘यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस’ सर्विस लॉन्च की थी।
फ्रांस में लॉन्च हुआ
फ्रांस में भारतीय दूतावास ने 2 फरवरी को पेरिस के एफिल टावर पर यूपीआई को औपचारिक रूप से लॉन्च किया था। इस दौरान पीएम ने कहा था, यह यूपीआई को ग्लोबल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।