ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। गूगल पे इस्तेमाल करने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी है। इसने फाइनली अपने प्लेटफॉर्म पर यूपीआई लाइट पेश कर दिया है। यह फीचर छोटे पेमेंट करना आसान और तेज बनाता है। यह एक डिजिटल पेमेंट सर्विस है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा डिजाइन किया गया है। यह यूजर्स को अपने यूपीआई लाइट अकाउंट से केवल सिंपल टैप से 200 रुपये तक भेजने की सुविधा देता है, वो भी बिना पिन डाले। यानी अगर आप किराने का सामान, स्नैक्स या फिर कैब की पेमेंट करना चाह रहे हैं, तो अब यूपीआई से तेजी से पेमेंट कर पाएंगे, वो भी पिन डाले बगैर।
गूगल पे का कहना है कि अब कंपनी का टारगेट डिजिटल पेमेंट को सरल, तेज और विश्वसनीय बनाना है। यूपीआई लाइट अकाउंट, यूजर्स के बैंक अकाउंट से जुड़ा होगा लेकिन रियल टाइम में बैंक के कोर बैंकिंग सिस्टम पर निर्भर नहीं होगा।
अकाउंट में रोज सकते हैं इतने रुपये
कंपनी ने आगे कहा कि यह सबसे पीक ट्रांजेक्शन घंटों के दौरान भी हायर सक्सेस रेट का वादा करता है। यूपीआई लाइट अकाउंट में दिन में दो बार 2000 रुपये (प्रति दिन कुल 4000 रुपये) तक की रकम भरी जा सकती है और यह यूजर्स को 200 रुपये तक का क्विक ट्रांजैक्शन करने की अनुमति देता है।