ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के मामलों के निस्तारण में यूपी देश में दूसरे स्थान पर है। छह जुलाई तक के आंकड़ों के मुताबिक ऐसे 97.80 प्रतिशत मामलों को निस्तारित किया गया है।
महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित अपराध के लंबित मामलों के निस्तारण में भी यूपी ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
टेलीमेडिसिन से परामर्श देगा एसजीपीजीआई
लखनऊ। एसजीपीजीआई टेलीमेडिसिन सेवा शुरू करने जा रहा है। इससे दूरदराज के क्षेत्र वाले लोग भी उठा सकेंगे स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ। इसके लिए संस्थान में टेलीमेडिसिन एवं डिजिटल हेल्थ विभाग बनेगा।
आपराधिक छवि के लोग नहीं चला सकेंगे शैक्षणिक संस्थान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब साफ, स्वच्छ छवि के लोग ही शिक्षण संस्थान चला सकेंगे। शिक्षण संस्थाओं की प्रबंध समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों को अब यह शपथ पत्र देना होगा कि उन्हें अदालत ने किसी भी मामले में कोई सजा कभी नहीं सुनाई।
हाई कोर्ट के निर्देश पर यूपी सरकार ने यह व्यवस्था की है। रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी एवं चिट्स की तरफ से प्रदेश के सभी उपनिबंधकों सहित निबंधकों को इस बारे में सख्त निर्देश दिए गए हैं।