ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश पैवेलियन का शुभारंभ किया। इस मौके उन्होंने विभिन्न स्टालों पर जाकर शिल्पकारों का उत्साहवर्धन किया। योगी ने कहा कि यूपी ने पिछले छह सालों में बीमारू राज्य से उबरने में सफलता हासिल की है। प्रदेश की पहचान अब आमदनी करने वाले राज्य के रूप में हो रही है। प्रदेश का राजस्व अब अधिशेष है। औद्योगिकीकरण के लिए भी नया माहौल बना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश ने व्यापार मेले के जरिये पांच-छह सालों में बहुत से अच्छे काम किए हैं, जिससे ऐसी उम्मीद बन रही है कि लगातार दूसरे साल यूपी के खाते में गोल्डन ट्रॉफी आ सकती है। प्रधानमंत्री के विजन ‘वोकल फॉर लोकल’ में यूपी की एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना पूरे प्रदेश को एक्सपोर्ट हब के रूप में स्थापित कर रही है। इससे लाखों नौजवानों के लिए नौकरी और रोजगार के द्वार खुले हैं। यूपी पैवेलियन में ओडीओपी के साथ नए भारत के नए उत्तर प्रदश में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर क्या हो रहा है, उसे देखा जा सकता है। साथ ही, विभिन्न विकास प्राधिकरण के स्टॉल पर यूपी के कायाकल्प की यात्रा को भी करीब से देखा जा सकता है।
यूपी का एक्सपोर्ट तीन गुना बढ़ा
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश कारीगरी के लिए बहुत मशहूर है। प्रदेश में 96 लाख एमएसएमई का बड़ा क्लस्टर काम कर रहा है। कुछ समय पहले ही ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन हुआ, जिसमें 70 हजार से भी अधिक देसी-विदेशी खरीदार आए। ओडीओपी के माध्यम से हर एक जिले की पहचान वाले उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में निर्यात करने पर काम जारी है, जिससे प्रदेश का एक्सपोर्ट 86 हजार करोड़ से बढ़कर 1.74 लाख करोड़ हो गया है। यह पहले से तीन गुना है।
यूपी निवेशकों के लिए ग्रोथ इंजन
योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश निवेशकों के लिए एक हब व ग्रोथ इंजन के रूप में उभर रहा है। फरवरी में जब उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हुआ तो अब तक 38 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। सीएम के साथ एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद सहित प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।