ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) इसी माह उस मिसाइल की टेस्टिंग करने जा रहा है, जिसका पहला सीक्रेट परीक्षण पिछले साल फरवरी में किया गया था। यह पनडुब्बी से दागी जाने वाली क्रूज मिसाइल (एसएलसीएम) है।
इसकी 864 किमी की घातक रफ्तार है तथा यह रडार को धोखा देने की क्षमता भी रखती है। इस मिसाइल को टॉरपीडो ट्यूब से दागा जाएगा। पिछले के सीक्रेट ट्रायल का खुलासा 10 महीने बाद नवंबर में एक प्रदर्शनी के दौरान हुआ था। डीआरडीओ इस मिसाइल को कई महीनों से विकसित कर रहा है।
बताया जाता है कि इसके दो वैरिएंट्स और बनाए जा रहे हैं- लैंड अटैक क्रूज मिसाइल और एंटी-शिप क्रूज मिसाइल । यह असल में निर्भय मिसाइल का ही अपग्रेडेड वैरिएंट है जिसे फिलहाल कोई नाम नहीं दिया गया है।
मारक रेंज 500 किमी : एसएलसीएम की रेंज 500 किमी है। इसने फरवरी में हुए टेस्ट के दौरान 402 किमी की रेंज हासिल की थी।