ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। आपने कई बार अलग-अलग ट्रेनों का सफर किया होगा, मगर क्या आप को पता है कि कुछ ऐसी ट्रेन भी हैं, जिन्हें खींचने के लिए कई सारे इंजन की जरुरत होती है? शायद आपको ये भी नहीं पता है कि भारत की सबसे लंबी ट्रेन कौन सी है तो आइये आज आपको ये तमाम जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। दरअसल, यह वो ट्रेनें है, जिन्हें खींचने के लिए चार से पांच इंजन लगते हैं, सोचिए वह ट्रेन कितनी लंबी होगी।
भारत की सबसे लंबी ट्रेनें कौन सी हैं –
1. शेषनाग ट्रेन – इस ट्रेन की लंबाई लगभग 2.8 किलोमीटर है। कहा जाता है कि इस ट्रेन को खींचने के लिए 4 इंजन की मदद लेनी पड़ती है, यह ट्रेन केवल एक मालगाड़ी है।
2. सुपर वासुकी ट्रेन – शायद ही आप इस ट्रेन के नाम से परिचित होंगे, आपको बता दें कि भारत की सबसे लंबी ट्रेन का नाम सुपर वासुकी है। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं सालगिरह पर इस ट्रेन को शुरू किया गया था। इस ट्रेन को चलाने के लिए 6 इंजनों की जरूरत पड़ती है।
आपको हैरानी होगी कि इस ट्रेन में 20 से 30 डब्बे नहीं, बल्कि 295 डिब्बे होते हैं जिनको यह साथ लेकर चलती है। सब से चौंका देने वाली बात यह है कि यह ट्रेन करीबन 3.5 किलोमीटर लंबी है।
3. विवेक एक्सप्रेस – भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से चलती है और कन्याकुमारी तक जाती है। यह ट्रेन तिरुवंतपुरम, कोयंबटूर, विजयवाड़ा विशाखापट्टनम व भुवनेश्वर जैसी कई जगहों से होकर गुजरती है। यह ट्रेन करीबन 23 डिब्बों के साथ चलती है और 4234 किलोमीटर का सफर तय करती है।