ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड ने यूटीएस मोबाइल एप से टिकट कटाने के नियमों में बदलाव किया है। अब आप रेलवे के प्लेटफार्म पर भी खड़े होकर जनरल टिकट या प्लेटफार्म टिकट कटा सकते हैं। अभी तक इस एप से टिकट कटाने के लिए रेलवे की पटरी से कम से कम 20 मीटर दूर जाना पड़ता था।
आमतौर पर बड़े स्टेशनों की टिकट खिड़की पर लंबी लाइन लगती है। इसकी सुविधा के लिए रेलवे ने यूटीएस एप डेवलप किया है। इससे लोग आसानी से घर बैठे टिकट कटा लेते हैं। अब इस एप में एक और महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है।
क्या हुआ है बदलाव
रेलवे बोर्ड ने अनरिजर्व्ड टिकट कटाने के लिए यूटीएस एप डेवलप किया है। इस पर बिना लाइन लगे लोग जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट कटा सकते हैं। इस पर पैसेंजर मासिक टिकट या एमएसटी भी बना सकते हैं। लेकिन इस पर टिकट तभी कटता है जबकि आप रेल की पटरी से 20 मीटर दूर होते हैं। अब रेलवे ने इस दूरी को शून्य कर दिया है
क्या होगा फायदा
रेलवे ने यूटीएस एप पर टिकट कटाने के लिए पूरे देश में रेलवे लाइनों की जियो फेंसिंग की है। अभी तक रेलवे लाइन से 20 मीटर दूर जा कर टिकट कटाने पर ही एप से टिकट कटता था लेकिन यह दूरी शून्य हो गई। मतलब कि प्लेटफार्म पर भी खड़े हैं तो टिकट कट जाएगा। आपको स्टेशन से बाहर नहीं निकलना होगा।
हर रोज करोड़ों लोग करते हैं सफर
ट्रेनों से हर रोज करोड़ों की संख्या में लोग सफर करते हैं। इसमें से बड़ी आबादी जनरल टिकट या सेकेंड क्लास का टिकट कटा कर यात्रा करने वालों की होती है। आपको तो पता ही है कि सेकेंड क्लास टिकट काउंटर पर लोगों की कितनी भीड़ होती है। घंटों लाइन में लगना पड़ता है। इससे बेहतर है कि मोबाइल एप पर ही टिकट कटा लिया जाए।
कैसे कटता है यूटीएस से टिकट
अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम या यूटीएस एप से टिकट लेने के लिए आपको मोबाइल फोन पर एक यूटीएस एप डाउनलोड करना पड़ता है।
यह एप आप एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफार्म से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपके पास एंड्रॉइड फोन है तो आप प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर लीजिए।
कैसे कटता है जनरल टिकट
आपने मोबाइल फोन पर यूटीएस एप इंस्टाल कर लिया तो इसमें आपको रजिस्टर होना पड़ेगा। इससे आपको पेटीएम या ऐसे किसी वॉलेट से जोड़ना होगा ताकि आप यूटीएस में कुछ पैसे रख सकें। इसी पैसे से आप ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे, जहां मन हो वहीं। आप इस एप से घर बैठे भी टिकट बुक करा सकते हैं।
टिकट के दो विकल्प
आप यूटीएस से जो टिकट कटाते हैं, उसके दो विकल्प हैं। पहला पेपरलेस। मतलब कि आप इस एप को खोल कर टीटी को टिकट दिखा दीजिए और रेल यात्रा कीजिए। दूसरा विकल्प है पेपर प्रिंटेड टिकट। इसके लिए आपको एप से रेलवे स्टेशनों पर लगे ऑटोमेटिक वेंडिंग टिकट से पेपर टिकट प्रिंट करना होता ।