ब्लिट्ज ब्यूरो
अयोध्या। यह तारबंदी और चाक-चौबंद सुरक्षा में सांस लेने वाली अयोध्या का रेड जोन है। रामलला विराजमान से चारों दिशाओं में 500 मीटर तक इसकी सरहदें हैं। यहां अपने घर आने के लिए भी आईडी कार्ड दिखाना होता है। इसकी संकरी से संकरी गली सीसीटीवी से लैस है। बाहरी इलाके में चेक पोस्ट और बैरिकेडिंग हैं। 24 घंटे सातों दिन यहां हथियारों से लैस पुलिस तैनात रहती है। अगर आपका घर इस इलाके में है, तो आपके घर बिन बुलाए मेहमानों के आने की संभावना जीरो है।