ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एक ऐसा एक्सप्रेसवे तैयार कर रहा है, जो सफर करने वालों को रोमांच से भर देगा। इस एक्सप्रेसवे का फायदा यूपी, दिल्ली और उत्तराखंड जैसे राज्यों को होगा। महज 210 किलोमीटर का यह एक्सप्रेसवे मैदान को पहाड़ और हिल स्टेशन से जोड़ने का काम करेगा। इसे पूरा करने का काम तेजी से चल रहा है और सबकुछ सही रहा तो अगले साल मई तक तैयार हो जाएगा। खास बात ये है कि एक्सप्रेसवे का 20 किलोमीटर हिस्सा घने जंगलों के बीच से गुजरेगा।
हम बात कर रहे हैं दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की। इसे 3 फेज में बनाया जा रहा है। फिलहाल इसे 6 लेन का बनाया जा रहा, लेकिन आगे बढ़ाकर 12 लेन का किया जाएगा। एनएचएआई का कहना है कि मई, 2025 तक इसे शुरू कर दिया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे समय, पैसा और जाम, तीनों से सुरक्षित करेगा। एक्सप्रेसवे को सहारनपुर के पास 2 और हाईवे के साथ लिंक किया जाएगा।
कितनी लागत आएगी
इस एक्सप्रेसवे को तैयार करने में करीब 13 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसका पहला फेज करीब 31 किलोमीटर का है और इसे बनाने में करीब 3,250 करोड़ की लागत आएगी। पहले फेज की 6.4 किलोमीटर सड़क एलिवेटेड बनाई गई है, जो दिल्ली की गीता कॉलोनी से खजूरी खास तक जाएगी।