ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। इसी महीने होली का त्योहार आने वाला है। रोजगार के लिए शहरों में काम कर रहे हजारों लोग होली मनाने के लिए अपने-अपने घरों को जाएंगे लेकिन फेस्टिव सीजन के चलते ट्रेनों में कंफर्म सीटों के लिए लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इसे देखते हुए रेलवे ने लोगों के लिए कंफर्म सीटों का इंतजाम कर दिया है। महाराष्ट्र और गुजरात के कई रूट्स से तीन स्पेशल ट्रेनों का एलान किया गया है।
रेलवे ने इस बारे में सोशल मीडिया X पर जानकारी दी है। यात्रियों की सुविधा के लिए ये हैं स्पेशल ट्रेनें—
– बांद्रा टर्मिनस- वी लक्ष्मीबाई जेएचएस सुपरफास्ट एक्सप्रेस: इस ट्रेन की कुल चार ट्रिप्स होंगी।
– उधना जंक्शन- मंगलुरु जंक्शन स्पेशल ट्रेन।
– सूरत से करमाली स्पेशल ट्रेन।