ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश पूरे देश में ऐसा पहला राज्य होगा, जहां तहसील स्तर पर फायर स्टेशन होंगे। योगी ने यहां अग्निशमन सुरक्षा कवच के सुदृढ़ीकरण के लिए 38 अग्निशमन केंद्रों के लोकार्पण/शिलान्यास एवं 35 अग्निशमन वाहनों के ‘फ्लैग ऑफ’ कार्यक्रम के दौरान कहा कि वर्ष 1944 से 2017 के बीच 73 वर्षों में राज्य में केवल 288 फायर स्टेशन स्थापित किये गये, जबकि पिछले 7 वर्षों में 71 नए फायर स्टेशन स्थापित किए गये। आज हम प्रदेश में तेजी के साथ तहसील स्तर पर एक- एक फायर स्टेशन स्थापित करने की दिशा में अग्रसर हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि हमने कानून-व्यवस्था में व्यापक रिफॉर्म के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है, साथ ही उनके आधुनिकीकरण के लिए समयबद्ध तरीके से कार्यक्रम आगे बढ़ाए हैं। उसी का परिणाम है कि प्रदेश में आज अग्निशमन विभाग प्रदेश की इमरजेंसी सेवाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए अपने आप को तैयार कर रहा है। हमने विभाग की सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए अब तक लगभग 1400 करोड़ रुपये दिये हैं।
योगी ने कहा कि फायर टेंडर के रिस्पांस टाइम को कम से कम करने पर जोर होना चाहिये, ताकि जन-धन की हानि को कम से कम किया जा सके। इसमें काफी सुधार भी हुआ है। प्रदेशवासियों, निवेशकों और टूरिस्ट के विश्वास को और मजबूत करना है। पहले चरण में जनपद स्तर और दूसरे चरण में तहसील स्तर पर एक से डेढ़ वर्ष में फायर स्टेशन स्थापित हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग रिस्पांस टाइम को कम करता है, तो कॉमनमैन के मन में विभाग और शासन के प्रति विश्वास मजबूत होगा। उसके लिए सहायता को पहुंचाना हमारा दायित्व है। हमें स्कूल और कॉलेज में बच्चों के प्रशिक्षण के लिए भी प्रयास करना चाहिए, उनकी काउंसलिंग को भी कार्यक्रम का हिस्सा बनाना चाहिए, क्योंकि सामान्य दिनों में केवल विभाग के भरोसे ही रहकर नहीं बल्कि घटना घटित होते ही बचाव शुरू हो।