ब्लिट्ज ब्यूरो
वाशिंगटन। अमेरिकी ने वोटिंग हक का इस्तेमाल करने के लिए भारत के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया में भारत जैसे जीवंत लोकतंत्र बहुत कम हैं। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने कहा, ‘दुनिया में ऐसे देश ज्यादा नहीं है जहां भारत से अधिक जीवंत लोकतंत्र हो।
हम मताधिकार का इस्तेमाल करने और सरकार चुनने के लिए भारत के लोगों की प्रशंसा करते हैं। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’ उन्होंने एक दूसरे सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन के पिछले तीन वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से संबंध मजबूत हुए हैं।