ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ही दिन में दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। सिकंदराबाद से तिरुपति के बीच चलने वाली ट्रेन देश की 12वीं वंदे भारत एक्सप्रेस है। इसके अलावा पीएम मोदी ने कोयम्बटूर से चेन्नई के बीच 13वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई । एक दिन में दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिलने से लाखों यात्रियों को फायदा होने की संभावना है।
सिकंदराबाद से तिरुपति के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में खास बात यह है कि यह तीर्थयात्रियों के लिए काफी फायदेमंद रहने वाली है। बता दें कि यह तिरुपति को जोड़ने वाली भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है। तिरुपति आंध्र प्रदेश का ऐसा शहर है जो तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर और अन्य ऐतिहासिक मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है।
साढ़े तीन घंटे का समय बचेगा
यह ट्रेन यात्रियों का साढ़े तीन घंटे का समय बचाएगी। दोनों शहरों के बीच की दूरी 660 किलोमीटर है, जिसे पूरा करने में 8.30 घंटे का समय ट्रेन लेगी। तेलंगाना से शुरू होने वाली यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। यह दक्षिण मध्य रेलवे जोन के लिए दूसरी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन भी है।
वंदे भारत एक्सप्रेस रूट
यह एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी। सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच यात्रा के दौरान ट्रेन के नलगोंडा, गुंटूर, ओंगोल और नेल्लोर में रुकेगी।
– यात्रियों की बल्ले-बल्ले, साढ़े तीन घंटे समय बचेगा
टिकट किराया
इस एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर- 20701) का किराया 1680 रुपये है जिसमें खानपान शुल्क के रूप में 364 रुपये शामिल हैं जो वैकल्पिक हैं और दोनों स्टेशनों के बीच एग्जीक्यूटिव क्लास में 3080 रुपये किराया होगा, जिसमें खानपान शुल्क के रूप में भी 419 रुपये शामिल हैं। इस बीच, ट्रेन नंबर- 20702 वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया चेयर कार में 1625 रुपये होगा और इसमें खानपान शुल्क के रूप में 308 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास में 3030 रुपये होगा। इसमें भी खानपान शुल्क के रूप में 369 रुपये भी शामिल होंगे।