Team Blitz India
नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से एक लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा, आयोजन न केवल धार्मिक भावनाओं को प्रतिध्वनित करता है बल्कि आर्थिक गतिविधियों में भी उछाल लाता है। लोगों का विश्वास देश की पारंपरिक आर्थिक प्रणाली पर आधारित कई नए व्यवसायों को बढ़ा रहा है।
कैट ने बताया, राम मंदिर अभिषेक को देखते हुए देशभर में व्यापार संघों की ओर से करीब 30,000 विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।