अलीगढ़। राम मंदिर आंदोलन में अलीगढ़ का अहम योगदान रहा है। पूर्व सीएम कल्याण सिंह से लेकर विहिप नेता अशोक सिंघल यहां की ही माटी से निकले। वहीं इसी माटी के लेखराज नगर निवासी विपिन गर्ग के यहां 23 साल पूर्व यानि 1990 में निकाली गई रथयात्रा में विराजे भगवान राम, सीता, हनुमान के विग्रह आज भी सुरक्षित हैं। पूरा परिवार रोजाना पूजा-अर्चना करता है।